रांचीः चक्रधरपुर रेल मंडल में 15 जुलाई से 2 अगस्त तक रेलवे लाइन की मरम्मत के कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और कुछ को डायवर्ट किया गया है। Paschimi Singhbhoom news के अनुसार रेलवे के इस कदम से यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
थूक-थूककर घरों में दूध दे रहा था मोहम्मद शरीफ, अनजाने में उसी से करते थे बांके बिहारी का अभिषेक, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
15 जुलाई से लेकर 02 अगस्त तक आदित्यपुर-गमहरिया-आदित्यपुर स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन रेल लाइन में रेलवे प्रतिदिन 05.30 घंटे के मेगा ब्लॉक लेकर ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन (टीआरटी ) मशीन के द्वारा रेल लाइन दुरूस्त करने का कार्य करेगी।
14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ सैंचूरी; 52 गेंदों पर शतक, 78 गेंदों पर 143 रन ठोंके 13 चौके 10 छक्के लगाए
इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है। जबकि 08 एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन कर और 05 ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा कर दी है।
कप्तान शुभमन गिल का एक और शतक, सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकार्ड हुआ ध्वस्त
इस संबंध में इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। ट्रेनों के बडे पैमाने में रद हाेने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के ऐश पौंड में फंसे दो हाथी, ड्रोन कैमरे से हाथियों के मूवमेंट पर नजर, रेस्क्यू के लिए बंगाल से विशेषज्ञ टीम बुलाई गई
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 18602 / 18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस।
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 12021 / 12022 हावड़ा – बड़बिल -हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस।
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 18113 / 18114 टाटानगर – बिलासपुर – टाटानगर एक्सप्रेस।
19, 26 जुलाई और 02 अगस्त काे ट्रेन नंबर 68003 / 68004 टाटानगर – गुवा – टाटानगर मेमू।
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 68043/68044 टाटानगर – राउरकेला – टाटानगर मेमू।
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 68086 / 68085 बरकाकाना – टाटानगर – बरकाकाना मेमू।
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 68055 / 68056 आसनसोल – टाटानगर – आसनसोल मेमू।
15, 22 और 29 जुलाई काे ट्रेन नंबर 68126 / 68125 बड़बिल – टाटानगर – बड़बिल मेमू।
6 सेकेंट में हो गई पटना के बड़े कारोबारी की हत्या, हेलमेट पहनकर शूटर गेट पर कर रहा था इंतजार, हत्याकांड का CCTV फुटेज आया सामने
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में टाटा से टिटलागढ स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में टाटा से कंटाबांजी स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 13301 / 13302 धनबाद- टाटा – धनबाद स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा तक होगा। अप व डाउन में स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा- टाटानगर- आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
15, 22 और 29 जुलाई को ट्रेन नंबर 13512 / 13511 आसनसोल – टाटानगर – आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। अप व डाउन में इस ट्रेन का परिचालन आद्रा- टाटानगर- आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
रामगढ़ में बड़ा हादसाः CCL के करमा प्रोजेक्ट सुगिया में चाल धंसा, 4 की मौत, 6 घायल
ये ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी
18 व 25 जुलाई और 01 अगस्त को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18477 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड- इब स्टेशन होते हुए ऋषिकेश तक चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 19, 26, जुलाई और 02 अगस्त को टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुडा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
14, 21 और 28 जुलाई को ऋषिकेश से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट इब -झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक स्टेशन होते हुए पुरी तक चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 15, 22 और 29 जुलाई को झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
15, 22 और 29 जुलाई को ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस का परिचालन डायवर्ट रूट सीनी, कांड्रा होते हुए आरा तक चलेगी। साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन गमहरिया से टाटानगर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
18, 25 जुलाई और 01 अगस्त को ट्रेन नंबर 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन डायवर्ट रूट कांड्रा सीनी होते हुए दुर्ग तक होगा। साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से गमहरिया स्टेशनों के बीच रद रहेगी।