रामगढ़ः शनिवार की सुबह रामगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है। सीसीएल के करमा प्रोजेक्ट सुगिया में चाल धंसने से कई लोगों के दबे होने की सूचना है।इस हादसे में 4 की मौत हो गई है। 6 लोग अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से घायल हो गए। स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के नाम पर प्रदर्शन कर रहे है।
अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के घर देर रात तक चली छापेमारी, बालू कारोबारी के भाई को ED ले गई अपने साथ, CA के पास से 15 लाख कैश बरामद
चाल धंसने की सूचना के बाद वहां स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सीसीएल ने कुछ दिनों पहले इस खदान को बंद कर दिया था। इसके बाद अवैध रूप से यहां खनन शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात अवैध खनन के दौरान चाल धंस गई। अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 4 की मौत हो गई और छह घायल हो गए।
नेतरहाट स्कूल के 5 बच्चे पहली बार 10वीं-12वीं में हुए फेल, जांच के लिए बनाई गई 5 सदस्यीय कमेटी
इस हादसे ने सीसीएल की लापरवाही उजागर कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, सीसीएल द्वारा ओपन कास्ट माइंस में ब्लास्टिंग की गई थी और इसके बाद बारिश होने की वजह से इसे छोड़ दिया गया। इसी बीच स्थानीय ग्रामीण वहां कोयला निकालने पहुंचे और चाल धंसने के बाद माइंस के अंदर चल गए। सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य शुरू किया जा रहा है।रामगढ़ के कुजू के महुआ टुंगरी इलाके में अवैध कोयला खदान में काम चल रहा था। इस दौरान बारिश के कारण कोयला खदान भरभराकर धंस गई। धंसने के कारण उसमें काम कर रहे 10 मजदूरों में से 4 की मौत हो गई। मृतकों की पहचान वकील करमाली,, इम्तियाज और निर्मल मुंडा के रूप में हुई है।
रामगढ़ के करमा प्रोजेक्ट में हुए दर्दनाक हादसे की ख़बर सुनकर मन अत्यंत व्यथित और आक्रोशित है। कोयले की अवैध खदान में हमारे कई श्रमिक भाइयों के दबे होने की आशंका है। मैं ईश्वर से उनकी सलामती की प्रार्थना करता हूँ और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।… pic.twitter.com/GQdabmiKve
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 5, 2025