रांची: पटना के बख्तियारपुर के रहने वाले दो दोस्तों ने बिहार के ही पूर्णिया के रहने वाले अपने ठेकेदार दोस्त को धोखे से रामगढ़ बुलाया और उसका अपहरण कर लिया। दोनों अपहरणकर्ताओं ने ठेकेदार दोस्त के हाथ पैर बांधे और मुंह पर टेप लगाकर रिवॉल्वर के नोक पर 50 लाख रुपये फिरौती मांगी। धमकी देते हुए कहा कि अगर जल्द पैसे का इंतजाम नहीं किया तो जान से मार दिया जाएगा।
प्रिंसिपल के कमरे में टेबल के नीचे चल रही थी ‘रासलीला’ CCTV ने पकड़ा तो..मैडम और सर गए नप
पूर्णिया के रहने वाले ठेकेदार धनंजन कुमार को अपहरणकर्ता दोस्तों ने रामगढ़ धोखे से बुलाने के बाद उसे रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार टांड में माउंट लिरेटा स्कूल के पास एक घर में बंधक बनाकर रखा। रिवॉल्वर के नोक पर उससे 50 लाख रुपये फिरौती मांगी। धनंजन के फोन से दोनों ने 50 हजार रुपये ट्रांसफर भी कराया। मौका मिलते ही धनंजय ने अपने मुंह से टेप हटाया और कमरे की खिड़की के पास जाकर जोर जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर खिड़की के पास आये लोगों को धनंजय ने बताया कि उसे अगवा करके यहां रखा गया है, आप पुलिस को फोन कर दें। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
नीरू शांति भगत के इस्तीफा को लेकर आपत्तिजन टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लोहरदगा में FIR दर्ज
इसी बीच दोनों अपहरणकर्ता बंद कमरे को खोलकर अंदर चले गए। पीछे से पुलिस आई और दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस और नशे का इंजेक्शन बरामद किया, इनकी काले रंग की स्कार्पियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है और दोनों अपहरणकर्ताओं से पूछताछ कर रही है।
कटिहार में गंगा नदी में डूबने से कई लोगों के मरने की आशंका, 3 के शव बरामद, 10 अभी तक हैं लापता
इस अपरहणकांड पर रामगढ़ के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि ठेकेदार को धोखे से अगवा कर लिया गया था, वे दोस्त थे। कुछ पैसे बकाया थे। वह नहीं दे रहा था इसको लेकर उसे धोखे से यहां बुलाया गया था। ठेकेदार की नौकरी दिलाने का वादा कर उसे अपने कमरे में बंद कर रखा था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।