सोमवार की सुबह काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बुद्धा एयर की फ्लाइट संख्या 953 को अचानक आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान के बाएं इंजन में आग की लपटे निकलने के कारण 76 यात्रियों समेत चालक दल के सदस्यों की जान पर संकट मंडराने लगा।
यह विमान काठमांडू से भद्रपुर जा रहा था, लेकिन उड़ान के दौरान इंजन में आई तकनीकी खराबी ने यात्रियों के दिलों की धड़कनें तेज कर दीं। एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तकनीकी समस्या के कारण विमान को वापस काठमांडू मोड़ना पड़ा।
प्रशांत किशोर मामले में नया मोड़, कोर्ट ने दे दिया बिना शर्त जमानत, जेल से बाहर आए PK
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 11:15 बजे यह विमान सुरक्षित लैंड हुआ। इस घटना के बाद यात्रियों और उनके परिवारों में राहत की सांस तो जरूर आई, लेकिन खौफनाक पलों ने सभी को हिला कर रख दिया। बुद्धा एयर ने कहा, “हमारी तकनीकी टीम विमान की जांच कर रही है। यात्रियों को भद्रपुर भेजने के लिए दूसरी उड़ान की व्यवस्था की जा रही है।”
रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे के बाद काठमांडू एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट बताया गया है कि त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा, “फ्लाइट के लैंड होने के बाद अब एयरपोर्ट खोल दिया गया है।”
बिहार में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके, पटना से वैशाली तक हिली धरती