हजारीबाग के पेलावल इलाके के एक गांव में एकतरफा प्यार में एक किशोरी ने अपने कथित प्रेमी के घर पहुंचकर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना रविवार शाम करीब छह बजे की है। आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह आग बुझायी।
इसके बाद उसे हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि किशोरी करीब 80 फीसदी झुलस (जल) चुकी है। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में उसे शेख भिखारी अस्पताल से रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि किशोरी अपने ही गांव के एक लड़के मुजम्मिल से प्यार करती थी, जबकि पुलिस के अनुसार मुजम्मिल के परिजनों का कहना है कि लड़के के किशोरी से इस प्रकार के कोई ताल्लुकात नहीं थे। मुजम्मिल पिछले आठ साल से दिल्ली में रहकर क्रिकेट खेल रहा है। अभी वहां अंडर 19 टीम में है।
कमला हो गईं लॉरेन पॉवेल, Steve Jobs की पत्नी को संतों ने दिया कौन सा गोत्र, महाकुंभ पहुंची
पेलावल ओपी प्रभारी ने बताया कि रविवार शाम तकरीबन 5 से 6 बजे के बीच किशोरी अचानक लड़के के घर पहुंची। यहां उसने पहले खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया, उसके बाद आग लगा ली। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने उसे किसी तरह बचाया और फिर उसे हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां से उसे गंभीर हालत में रांची रेफर कर दिया गया।
ओपी प्रभारी ने यह भी बताया कि किशोरी पिछले कई सालों से मुजम्मिल को परेशान करती रही। इस मामले को लेकर लड़के के पिता ने स्थानीय मुखिया से शिकायत भी की थी। जबकि लड़की की मां भी बेटी को डांट फटकार लगाकर रखती थी।
गांव वाले और परिजनों के अनुसार किशोरी पिछले कई दिनों से अजीबोगरीब हरकत कर रही थी और मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही थी। उसका दिमाग फिरने जैसा हो गया था, इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया।
Jharkhand Weather: कोहरे का प्रकोप जारी, झारखंड में पारा 3 डिग्री पहुंचा, जाने अगले 2 दिन हाल