रांची : बिरसा मुंडा केंदीय कारा होटवार जेल का प्रभार लेने आ रहे अंजय श्रीवास्तव सड़क हादसे के शिकार हो गए है। गढ़वा जेलर के पद से विरमित होने के बाद रांची आने के दौरान उनकी गाड़ी सड़क हादसे की शिकर हो गई।
अंजय श्रीवास्तव ने बताया कि लातेहार के पतकी में एक बंदर को बचाने के दौरान उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना की वजह से उनके सीने और कमर में चोट आई है और उनका इलाज लातेहार के सदर अस्पताल मेंं चल रहा है।
ेजेल से धमकी देने के मामले में होटवार जेल के जेलर प्रमोद कुमार को सस्पेंड करने के बाद गढ़वा में जेलर अंजय श्रीवास्तव को होटवार जेल का जेलर बनाया गया था। वो सोमवार को पदभार ग्रहण करने वाले थे।