धनबाद : कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिपटल के डायलिसिस सेंटर में शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई। अस्पताल के पहले फ्लोर में एक चिंगारी से निकली आग ने पूरे वार्ड को अपने चपेट में ले लिया। फिर पास के गायनी, मेल, मेडिसीन, सीसीयू, आर्थोपेडिक्स और अन्य वार्ड में धुंआ भरने से भगदड़ मच गई। अस्पताल के मरीज और कर्मचारी बाहर की ओर भागने लगे। वार्ड में सात नवजात बच्चे भर्ती थे जिनको लेकर उनकी माताएं और परिजन बाहर भागे।
आग की सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना और अस्पताल में तैनात आउटसोर्स कर्मियों अस्पताल पहुंचे और मरीज और उनके परिजनों को अस्पताल से बाहर निकालने में मदद की। करीब दो घंटे से ज्यादा मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। शुरूआती जांच में आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कई मरीजों को ग्रील तोड़कर बाहर निकाला गया।