सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में सरकारी कार्यालय में इफ्तार पार्टी का आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग आश्चर्य में है कि आचार संहिता के बीच सरकारी कार्यालय में इफ्तार का आयोजन कैसे हुआ।
दरअसल सोशल मीडिया में जिले के एक प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित इफ्तार पार्टी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में बानो प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नईमुदीन अपने कर्मियों और बानो के कुछ लोगों के साथ कार्यालय सभागार में इफ्तार करते नजर आ रहेंगे। सूत्रों की माने तो यह इफ्तार पार्टी विगत 02 अप्रैल को आयोजित किया गया था। इधर यह वीडियो वायरल होते हुए सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह तक भी पहुंची। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी अचार संहिता लागू है। ऐसे में सरकारी कार्यालय में इफ्तार पार्टी की वीडियो देख सिमडेगा डीसी ने मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच करवा रहे हैं।