कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मुस्लिम आबादी को लेकर बड़ा ही विवादित बयान दिया है। उन्होने बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर कहा कि आप सभी कहते है, सबका साथ-सबका विकास, लेकिन अब यह हम नहीं कहेंगे। अब हम कहेंगे जो हमारा साथ, हम उसके साथ। सबका साथ सबका विकास कहना बंद करो, अल्पसंख्यक मोर्चा की जरूरत नहीं है।
पेट्रोल के पैसे मांगने पर पुलिस वाले ने कर्मचारी को बोनट पर एक किमी दौड़ाया; VIDEO वायरल
शुभेंदु का कहना था कि हम जीतेंगे हम हिंदुओं को बचाएंगे और संविधान को बचाएंगे। मैने राष्ट्रवादी मुसलमानों के बारे में बात की। आप सभी ने नारा भी दिया कि सबका साथ, सबका विकास। उसके बाद शुभेंदु ने दोनों हाथ जोड़कर कहा अब हम ये सब नहीं कहेंगे। इसके बाद सभागार में बैठे नेताओं ने जमकर तालियां बजाई।
Muharram में खून बहाना, छाती पीटना बैन, मुस्लिम देश का बड़ा फैसला
2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये नारा दिया था उसके बाद बीजेपी ने इसे अपने चुनाव अभियान का मुख्य नारा बना लिया। पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों को टीएमसी का वोट बैंक माना जाता है। कांग्रेस और वामदल भी इसमें हिस्सेदारी लेते है। 2018 में हुए पंचायत चुनाव बीजेपी ने मुस्लिम वोटबैंक को लुभाने के लिए मुस्लिम सम्मेलन किया था, उसने 850 से ज्यादा उम्मीदवार भी उतारे लेकिन सिर्फ 27 ही जीत सके।बीजेपी मुस्लिम वोट को पश्चिम बंगाल में अपने साथ जोड की कोशिश लोकसभा चुनाव और उसके बाद हुए विधानसभा उपचुनाव में किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। शुभेंदु अधिकारी के बयान को मुस्लिम वोट बैंक को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी नहीं मिलने को लेकर जोड़ा जा रहा है।