गुमलाः मंगलवार को गुमला में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दो बेटियों के सामने पिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी और दहशत फैल गया है।
10 साल के मासूम क्षितिज की मां के साथ था सिपाही का अवैध संबंध! बच्चे ने देख लिया इसलिए आंखे फोड़ दी,उंगलियां तोड़ी फिर चाकू से गोद कर की हत्या
रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा डिगरी टांड के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने प्रसाद साहू की निर्मम हत्या कर दी। मृतक अपनी दोनों बेटियों सरस्वती कुमार और पूजा कुमारी को ऊंचडीह स्थित स्कूल ऑटो से पहुंचाने जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार पांच अपराधियों ने पीछा करके जंगल के बीच उसे रोका। इसके बाद सिर पर पिस्टल सटा दिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
पटना में बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर, घर में छिपे अपराधी कर रहे है फायरिंग
घटना के साथ मृतक की दोनों बेटियां वही मौजूद थी और दोनों ने अपनी आंखों से पूरी घटना को देखा। प्रसाद साहू की हत्या के बाद अपराधी दोनों बेटियों की ओर भी बढ़े, लेकिन दोनों होशियारी दिखाते हुए वहां से गांव की ओर भागी और पूरे घटना की जानकारी गांव वालों को दी।
अपने नजरों के सामने पिता की हत्या को लेकर मृतक की बेटी सरस्वती ने बताया कि सभी बदमाशों के चेहरे ढंका हुआ था इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई। घटना की सूचना के बाद रायडीह थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।मृतक पेसे से आटो चालक था। प्रतिदिन अपनी दोनों बेटियों को विद्यालय पहुंचाने जाता था।