गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में केंद्रीय कृषि मंत्री और चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को गाण्डेय और जमुआ विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों मुनिया देवी और डॉ. मंजू देवी के समर्थन में जनसभाएं की। उन्होंने जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड को बर्बाद कर दिया है। बालू, ईंट, पत्थर और कोयले की लूट का आरोप लगाते हुए चौहान ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। नोटों के पहाड़ नेताओं के घरों से मिल रहे हैं, जबकि राज्य के युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं।
जुड़ेंगे तो जीतेंगे
शिवराज सिंह चौहान ने योगी आदित्यनाथ के नारे बटेंगे तो कटेंगे के नारे से आगे बढ़ते हुए कहा कि जुड़ेंगे तो जीतेंगे । शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी जो वादा करती है उसे पूरा करती है ।
महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “झारखंड में 7,400 से अधिक बलात्कार की घटनाएं हुई हैं। महिलाएं और बच्चियां असुरक्षित हैं। रूबीका पहाड़िया और अंकिता सिंह जैसी निर्दोष बेटियों की हत्या पर सरकार चुप्पी साधे बैठी है।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार की महिलाओं का भी सम्मान नहीं कर पा रहे, ऐसे में आम जनता की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
घुसपैठियों को संरक्षण का आरोप
कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए चौहान ने कहा, “घुसपैठिए कांग्रेस और जेएमएम के दामाद बन गए हैं। इन्हें गैस सिलेंडर सस्ते दामों पर दिए जा रहे हैं। विदेशी घुसपैठिए झारखंड की जमीनों और गांवों पर कब्जा कर रहे हैं, लेकिन भाजपा उन्हें बाहर निकालेगी।”
370 हटाने पर गर्व और नया संकल्प
शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “अब कोई ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती।” उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर भी संकल्प जताया और कहा कि जल्द ही वहां भी भारत का झंडा लहराएगा।
‘जेएमएम मतलब झारखंड मिटाओ मोर्चा
’
जेएमएम पर निशाना साधते हुए चौहान ने इसे “झारखंड मिटाओ मोर्चा” करार दिया। उन्होंने कहा कि जेएमएम की सरकार केवल भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में लगी है। “वन, जल और खनिज संपदा से भरपूर इस प्रदेश को सोरेन सरकार ने लूट लिया है।”