रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी विधानसभा में जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को जीताने के लिए। इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने पूर्व मंत्री और बेबी देवी के पति जगरनाथ महतो के आखिरी शब्द याद दिलाते हुए लिखा कि कि डुमरी जगरनाथ महतो के आखिरी शब्द थे । हेमंत सोरेन ने इमोशनल पोस्ट लिखते हुए इस चुनाव में उनकी कमी का जिक्र किया है ।
डुमरी के टाइगर – टाइगर दा डुमरी के
अनगिनत बार डुमरी के विकास को लेकर, डुमरी की योजनाओं को लेकर टाइगर दादा मुझसे घंटों बात करते थे और डुमरी की मांगों को मनवाए बिना कभी नहीं हटते थे।
ऐसा लगता था मानो उनकी नसों में डुमरी बसा है।
हर एक डुमरी वासी को शायद वे नाम से जानते होंगे… pic.twitter.com/gRtno9DrFK
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 16, 2024
गौरतबल है कि डुमरी में इस बार जयराम महतो प्रत्याशी हैं और उनकी सभाओं में उम़ड़ी भीड़ से जेएमएम समर्थकों की नींद उड़ी हुई है। बेबी देवी को लेकर लोगों में बहुत उत्साह नहीं देखा जा रहा है । हांलाकि कड़ी टक्कर है ।