पलामू: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियों हादसे का शिकार हो गई। चैनपुर थाना क्षेत्र के तालापारा में तेज रफ्तार स्कार्पियों पुलिया से टकरा गई।
10 मिनट के अंदर खत्म हो गई कई जिंदगी, स्पेशल ट्रेन का अनाउंसमेंट सुनकर दौड़ पड़े लोग
महाकुंभ से लौट रहे स्कार्पियों का पुलिया से टकराने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है और पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान रांची के रहने वाले शशांक शेखर के रूप में हुई है।
दरअसल, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पलामू, गढ़वा, सोनभद्र होते हुए कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं और वापस लौट रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के तालापारा में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस सड़क हादसे में श्रद्धालु शशांक शेखर की मौके पर ही मौत हो गई