डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक ने को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगा दिया है। पैसा निकालने पर लगी पाबंदी के बाद बैंक के बाहर ग्राहकों की लंबी लाइन लग गई है। मुंबई के अंधेरी स्थित बैंक के विजयनगर शाखा में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। अधिकारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लोगों को कूपन दे रहे है, ताकि वे अपने लॉकर खोल सकें। हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है। कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे। उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है. ये प्रतिबंध 13 फरवरी, 2025 से छह महीने के लिए लागू रहेगा।
बैंक के घाटे में जाने के कारण आरबीआई ने उठाया कदम
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पिछले दो फाइनेंशियल ईयर से से घाटे से जूझ रहा है, बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में बैंक को 227.8 मिलियन रुपये का घाटा और वित्त वर्ष 2023 में 307.5 मिलियन रुपये का घाटा होने का अनुमान है। 31 मार्च 2024 तक बैंक का एडवांस ऋण घटकर 11.75 बिलियन रुपये रह गया, जो एक साल पहले 13.30 बिलियन रुपए था। वहीं, इस दौरान बैंक में कुल जमा राशि 24.06 बिलियन रुपये से बढ़कर 24.36 बिलियन रुपये हो गई। RBI ने बैंक की ओर से दी जानी वाली सुविधाओं पर अभी सिर्फ 6 महीने के लिए ही रोक लगाई है।