Ranchi: Xtreme Bar में डीजे की हत्याकांड का वीडियो सामने आया है । इस वीडियो में साफ दिख रहा है है कि Xtreme Bar का डीजे हत्यारे के सामने खड़ा है और बात कर रहा है और अर्धनग्न हत्यारे ने सामने से गोली मार दी । डीजे संदीप उर्फ सैंडी को इस बात का जरा भी एहसास नहीं हुआ होगा कि उसकी हत्या कर दी जाएगी या सामने वाला उसे जान से मारने के इरादे से आया है ।
Xtreme Bar में फायरिंग का वीडियो देखें
रांची के Xtream Bar में डीजे की हत्या का वीडियो आया सामने, हत्यारे ने देखिए कैसे मारी गोली#Ranchi #XtreamBar @amarbauri @JmmJharkhand @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/9xeWaxxipF
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 27, 2024
एक दूसरे वीडियो में जो कि बार के बाहर का उसमें आरोपी हत्यारा अभिषेक फायरिंग करता हुआ और खोखे चुनता हुआ नजर आ रहा है साथ ही पुलिस की गश्ती वैन भी नजर आ रही है । बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस मामले में पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं ।
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह हत्यारा हत्या करने के बाद नीचे उतरकर साढ़े चार मिनट तक गोलियां चलाते और खोखा चुनते दिख रहा है। इस वीडियो के अंत में एक पुलिस की पेट्रोलिंग जीप भी वहां आपको दिखेगी।उस समय तक हत्यारा के गाड़ी का दरवाजा खुला है।आश्चर्जनक रूप… https://t.co/zT4dNETPSy pic.twitter.com/onQAzlDVy1
— Pratul Shah Deo🇮🇳 (Modi ka Parivar) (@pratulshahdeo) May 27, 2024
रांची के सेल सिटी में रहता है हत्यारा
अभिषेक के पास दो लाइसेंसी हथियार हैं, जिनका लाइसेंस असम के टेबू का है। अभिषेक रांची के सेल सिटी स्थित ई-नाइन/टू फ्लैट में रहता था। जब पुलिस उसके फ्लैट पर पहुंची, तो ताला बंद पाया। पुलिस ने ताला तोड़कर पूरे घर की तलाशी ली और कई बैंक खातों की पासबुक, वाहन के कागजात सहित अन्य सामान बरामद किया। इसकी पुष्टि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को की है।
बिहार के गया से गिरफ्तार हुआ अभिषेक सिंह
पुलिस ने सफेद रंग की ब्रेजा कार भी बरामद की है। इस कार पर (जेएच 01 डीएल-2400) वाला फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद भागते वक्त आरोपी की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था। सुबह करीब पांच बजे क्रेन की मदद से कार को गैरेज में पहुंचाया गया। यह कार कचहरी चौक के पास एक गैराज से बरामद हुई है। कार से चार कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने कार का एफएसएल टीम से जांच कराया है। साथ ही, एक टीम को अभिषेक के लोकेशन के आधार पर तकनीकी शाखा के सहयोग से बिहार के गया भेजा गया, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई। पुलिस टीम आरोपी को लेकर वहां से निकल गई है।
मामूली बात में डीजे संदीप की हत्या
Xtreme Bar के सीसीटीवी से मिले इसे वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह मामूली सी बात में डीजे संदीप को अपनी जान गंवानी पड़ी । हत्याकांड ने झारखंड की राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए । यह कांड तब हुआ जब राज्य में आचार संहिता लगी हुई है। जगह-जगह पुलिस चेकिंग में लगी है। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने एक्स पोस्ट के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है ।
यह घटना राजधानी “रांची” के बीचो-बीच की है !
निकम्मी सरकार जब राज्य में होती है तो शासन अपराधियों के हाथों में चला जाता है। राजधानी रांची में सरेआम एक युवक को मशीन गन के माध्यम से गोलियों से छलनी कर दिया गया।
आप और आपके परिवारजन आज राज्य में सुरक्षित नहीं हैं। अपना ख्याल रखिएगा, यहां की सरकार लूट-खसोट में व्यस्त है। ये आपकी रक्षा करने में नाकाम हैं, इनसे सुरक्षा की उम्मीद बेकार है।
शराब पीने को लेकर हुई थी कहानसुनी
गौरतलब है कि राजधानी रांची केXtreme Bar में रविवार देर रात गोली चली थी । फायरिंग में बार के डीजे की मौत हो गई। इस हत्या के पीछे बार में बाउंसरों और शराब पीने आये युवकों के बीच का विवाद बताया जा रहा है ।घटना की सूचना के बाद रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, रांची सिटी डीएसपी वी रमन और चुटिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे ।
रांची में सुरक्षा पर सवाल
रांची एसएसपी ने Xtreme Bar में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर बताया कि रविवार रात बार में चार-पांच युवक शराब पी रहे थे, इसी दौरान बार के बाउंसरों और युवकों के बीच वाद-विवाद हुआ। इसके बाद बार में मौजूद सभी युवक बाहर चले गये। देर रात करीब एक बजे ये सभी युवक वापस बार में लौटे , तब तक बार बंद हो चुका था। अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे Xtreme Bar के डीजे संदीप उर्फ सैंडी को गोली मारकर सभी फरार हो गए।
दरकते मंच से राहुल गांधी ने मीसा भारती और तेजस्वी यादव को किस तरह ‘बचाया’ ? देखिए