लातेहार। सड़क दुर्घटना में जिला खनन पदाधिकारी नदीम सैफी बुरी तरह घायल हो गये. उनका सदर अस्पताल लातेहार मे प्राथमिक इलाज कर रांची रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सैफी सोमवार को शहर के बानपुर इलाके में खनिज पट्टा की जांच के लिए गये थे । अचानक उनकी कार का अगला पहिया ब्लास्ट कर गया और कार एक दीवार से टकरा गई । इस हादसे में कार का ड्राइवर और डीएमओ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां से रांची रेफर कर दिया गया । बताया जा रहा है कि कार स्पीड में थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।