रांची: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा घूमने के दौरान एक युवक की विवाद के बाद जमकर पिटाई की गई। इलाज के दौरान घायल युवक रोहित तिर्की की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने लालपुर चौक पर जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को मामला शांत कराया।
झारखंड के गढ़वा में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन से रोका, भारी बवाल; पथराव में कई जख्मी
रोहित के परिजनों ने बताया कि 11 अक्टूबर को रोहित दुर्गा पूजा देखने के लिए गया हुआ था। घूमने के दौरान ही कुछ अपराधिक तत्वों के लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद के बाद युवकों ने उसके साथ मारपीट की जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया, इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
दशहरा मेले में बेकाबू हुआ हाथी, कई गाड़ियों को बनाया निशाना; एक युवक को मार डाला
परिजनों ने इस मामले में लालपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है जिसके अनुसार, 11 अक्टूबर को रोहित को रात में एक कॉल आता है और उसे रातू रोड के पास बुलाया जाता है। जैसे ही रोहित वहां पहुंचता है, वहां मौजूद 20 से 25 युवक उसकी पिटाई शुरू कर देते है। इस वारदात को रातू रोड स्थित पूजा पंडाल के ठीक बगल में अंजाम दिया गया। घायल रोहित को पुलिस के द्वारा ही अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।