अमेठीःकांग्रेस महाचिव प्रिंयका गांधी ने में गुरुवार की रात जो भाषण दिया है उसके बाद बीजेपी सांसद और प्रत्याशी स्मृति ईरानी के खेमे में सनसनी है । जी हां पहली बार प्रियंका गांधी ने राजीव गांधी की शहादत को लेकर लंबा और इमोशनल भाषण दिया । प्रियंका गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के राजानति में आने से लेकर अमेठी से अपने भावनात्मक संबंधों के जरिए किशोरी लाल शर्मा के लिए वोट मांगा ।
प्रियंका गांधी का इमोशनल भाषण
प्रियंका गांधी ने राजीव गांधी की शहादत के बाद के माहौल को याद करते हुए कहा कि
वर्षों बाद सोनिया जी को लगा कि कांग्रेस पार्टी संकट में है।
कांग्रेस पार्टी टूटने वाली थी। तमाम राजनेता आते थे और मां से कहते थे कि राजनीति में आइए। मैंने मना किया कि राजनीति में मत जाओ, तुम्हें भी कुछ हो जाएगा।मां ने कहा- अगर आज मैं पार्टी के लिए आगे नहीं बढूंगी तो मैं इन्हें और अपने आपको जवाब नहीं दे पाऊंगी। ये तय था कि वे अपना पहला चुनाव अमेठी से लड़ेंगी, क्योंकि ये मेरे पिता की कर्मभूमि थी।उन्होंने एक दिन मुझसे कहा कि प्रियंका मैं चुनाव कैसे लडूंगी? मैंने कभी चुनाव नही लड़ा। मैंने उनसे कहा- मैं ये चुनाव लड़वाऊंगी, मैं अमेठी संभालूंगी।
जब मेरे पिता शहीद हुए, तो मैं नाराज थी। मुझे दुख था कि कोई हमारा दुख नही समझता, लेकिन जब हम पिताजी के अस्थि विसर्जन के लिए इलाहाबाद आए तो ट्रेन अमेठी से होकर गुजरी।जब ट्रेन रुकी तो मैंने देखा कि यहां के लोग, पार्टी के कार्यकर्ता फूट-फूटकर रो रहे थे। वे सब आधी रात में हमारा इंतजार कर रहे थे। उन सबमें एक ही बात थी कि कैसे भी राजीव जी के अंतिम दर्शन हो जाएं।जब मैंने ये देखा तो मैं समझ पाई कि ये सिर्फ मेरा ही दुख नहीं था। सिर्फ मेरी मां और भाई नहीं टूटे थे। बल्कि अमेठी की जनता भी रो रही थी, क्योंकि उनका भी भाई और बेटा चला गया था।इसलिए जब मां ने कहा कि मैं अमेठी से चुनाव लडूंगी तो मैंने बिना हिचकिचाए कहा था कि जब मैं यहां आऊंगी तो अपने परिवार के बीच आऊंगी।
वर्षों बाद सोनिया जी को लगा कि कांग्रेस पार्टी संकट में है।
कांग्रेस पार्टी टूटने वाली थी। तमाम राजनेता आते थे और मां से कहते थे कि राजनीति में आइए। मैंने मना किया कि राजनीति में मत जाओ, तुम्हें भी कुछ हो जाएगा।
मां ने कहा- अगर आज मैं पार्टी के लिए आगे नहीं बढूंगी तो मैं इन्हें… pic.twitter.com/wsgVNcw8Uf
— Congress (@INCIndia) May 9, 2024
जब बचपन को प्रियंका ने किया याद
प्रियंका गांधी ने बचपन का वाकया याद करते हुए अमेठी के वोटर्स को कांग्रेस के पक्ष में करने की कोशिश करती हुई नजर आई। प्रियंका ने कहा कि
एक नेता और जनता के बीच में कैसा रिश्ता होता है, यह सीख मुझे अपने पिताजी से मिली है।मेरे पिताजी एक नेक इंसान थे, उनका दिल बहुत साफ था, वे बहुत हिम्मत वाले थे।उन्होंने अमेठी के लिए बहुत काम किया। यहां बड़े-बड़े उद्योग खोले, सड़कें बनवाई और कुछ कमी रह जाने पर प्यार से आपकी डांट भी खाई।’सद्भावना यात्रा’ के दौरान पिताजी रात-रात भर काम किया करते थे। मुझे रात में तब तक नींद नहीं आती थी, जब तक पिताजी की आहट नहीं सुन लेती। डर लगता था, कहीं कोई कुछ कर न दे। 1991 में एक फोन आया। बताया गया कि पिताजी को कुछ हो गया है। मैं समझ गई कि कुछ बुरा हुआ है।मुझे अपनी मां को यह बताना पड़ा कि जिसके प्रेम के लिए उन्होंने कई त्याग किए थे, वह अब इस दुनिया में नहीं रहा। मां की आंखों में अंधेरा सा छा गया। मैंने उस दिन के बाद अपनी मां की हंसी पहले की तरह कभी महसूस नहीं की। मैं इस देश से बहुत नाराज हुई, मैंने देश को अपनी अमानत भेजी थी, जो टुकड़ों में खून से लथपथ तिरंगे में वापस आए थे।मेरी मां ने पहले ही इंदिरा जी की हत्या का सदमा देखा था, वो अब अपने पति को खो चुकी थीं। मां ठीक से खाना नहीं खाती थीं, बड़ी मुश्किल से खिलाना पड़ता था। वे कई साल तक इस सदमे से बाहर नहीं आ पाईं।
प्रियंका गांधी जी ने अमेठी से जुड़ा अपने बचपन का एक वाकया बताया-
एक नेता और जनता के बीच में कैसा रिश्ता होता है, यह सीख मुझे अपने पिताजी से मिली है।
मेरे पिताजी एक नेक इंसान थे, उनका दिल बहुत साफ था, वे बहुत हिम्मत वाले थे।
उन्होंने अमेठी के लिए बहुत काम किया। यहां बड़े-बड़े… pic.twitter.com/SBzmv0Is81
— Congress (@INCIndia) May 9, 2024
प्रियंका गांधी ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में एक व्यक्ति की पूजा की है अपने पिता राजीव गांधी की । कांग्रेस महासचिव ने अमेठी में पीएम मोदी पर भी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि उन्होंने चंद पूंजीपतियों के लिए काम किया है ।
मैंने अपने जीवन में सिर्फ एक इंसान को पूजा है, वो मेरे पिताजी हैं।
अमेठी मेरे पिताजी की कर्मभूमि है, इसलिए मैं इस भूमि को भी पूजती हूं।
ये भूमि मेरे और राहुल के लिए पवित्र भूमि है।
किशोरी लाल शर्मा यहां पर चालीस वर्षों से राजनीति कर रहे हैं। इस संसदीय क्षेत्र का गांव-गांव… pic.twitter.com/aAe4Sl0U2R
— Congress (@INCIndia) May 9, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के भाई राजेश कोड़ा को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने नहीं दी अग्रिम जमानत
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के भाई राजेश कोड़ा को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने नहीं दी अग्रिम जमानत