भागलपुर: शुक्रवार सुबह भागलपुर के नवगछिया स्थित मकनपुर चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के भाई राजेश कोड़ा को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने नहीं दी अग्रिम जमानत
अहले सुबह नवगछिया के मकनपुर चौक पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। नवगछिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। ट्रक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान नवगछिया के भवानीपुर निवासी सनोज यादव, कैपेसिटन यादव और खगड़िया निवासी प्रभाकर यादव के रुप में की गई है।