डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही बीजेपी के बरबोले नेता और पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद अब विधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर विवादित बयान दे दिया है।
“पहले Marlena थी, अब सिंह हो गई, आतिशी ने तो बाप बदल लिया”
रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की सीएम आतिशी को लेकर एक रैली में कहा
#DelhiElection2025 #AAP #RameshBidhuri #BJP #Atishi pic.twitter.com/hqQkEnB3rn
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 5, 2025
प्रियंका गांधी की गाल जैसी कालकाजी में बना दूंगा सड़के, रमेश विधूड़ी के विवादित बयान पर चढ़ा सियासी पारा
रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली में एक चुनाव प्रचार के दौरान कहा, “दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया. वह मार्लिना से सिंह हो गई.” मंच से वह अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे जब उन्होंने कहा, “अरे ये मार्लेना, ये तो सिंह बन गई भइया. चेहरा ही नाम बदल दिया.”
कालकाजी से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार रमेश विधूड़ी ने आगे कहा कि “केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ नहीं जाउंगा. मार्लेना ने तो बाप बदल दिया. पहले मार्लेना थी. अब सिंह हो गई. ये इनका चरित्र है.” बिधूड़ी यहीं नहीं रुके, उन्होंने मंच से चिल्ला-चिल्लाकर सीएम आतिशी के मां-बाप पर भी हमले बोले और दावा किया, “यही मार्लेना के पिता और मां ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की माफी के लिए मार्लेना की मां और पिता ने याचिका दी थी.”
रामगढ़ में कोयला कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
रमेश विधूड़ी के विवादित बयान पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी।
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियाँ दे रहे हैं।
एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएँ इसका बदला लेंगी। pic.twitter.com/MlajIFzU4J
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 5, 2025