हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की खनन परियोजना पकरी बरवाडीह से प्रभावित लोगों के चहुमुखी विकास के लिए अग्रसर हैं। इसी के तहत एनटीपीसी की एमडीओ त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड परियोजना से प्रभावित लोगों के लिए समय समय पर उनके कौशल विकास के लिए अलग अलग क्षेत्रों और विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं जिससे कि परियोजना से प्रभावित लोगों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ा जा सके ताकि भविष्य में यहां के युवक एक बेहतर नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान दें। इसी के तहत त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार 05 जनवरी 2024 को खनन परियोजना से प्रभावित 33 युवकों को स्पेशल सिक्योरिटी ट्रेनिंग के लिए ओडिशा भेजा हैं। इस दौरान युवकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। ट्रेनिंग के लिए रवाना होने से पहले सभी ने त्रिवेणी सैनिक प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि संस्थान ने जो हम पर विश्वास जताया हैं उस पर हम हमेशा खड़े उतरने की कोशिश करेंगे। टीएसएमपीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पकरी बरवाडीह में 4 सप्ताह के प्राथमिक प्रशिक्षण के बाद इन युवको को भारत के बेहतरीन ट्रेनिंग संस्था ओडिशा में स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी भेजा गया है जहां पर परियोजना से प्रभावित इन यूवकों को 45 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। मुख्य सुरक्षा अधिकारी कमलेंद्र नीरज ने बताया कि ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप उन्हें कोई निश्चित कार्य सौंपने से पहले उनके कर्तव्यों और जिमेदारियों के बारे मे जानकारी दें। इस ट्रेनिंग में उन्हें बताया जाएगा कि एक सुरक्षा गार्ड का कार्य ईमानदार ,आत्म अनुशासित और पेशेवर होना चाहिए । इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान उन्हें बताया जाएगा कि एक सुरक्षा गार्ड को अच्छी तरह से संवाद करने एक टीम का नेतृत्व करने और अपने वरिष्ठ अधिकारी का अनुसरण करने में सक्षम होना चाहिए और काम पर हमेशा सतर्क रहना चाहिए। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें आपातकालीन स्थितियों से निपटने के तरीके के विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा जो उन्हें आपदाओं से निपटने में सक्षम बनाएगा। इसके साथ ही वीआईपी सुरक्षा के दौरान उन्हें किस तरह के सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखना चाहिए इसकी जानकारी भी उन्हें ट्रेनिंग के दौरान दी जाएगी। कंपनी में चोरी की घटनाओं से निपटने और रोकथाम के लिए तकनीकी तौर पर तैयार किया जाएगा।
त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना निदेशक संजय कुमार खटोड़ ने कहा कि सुरक्षा किसी भी संस्था के लिए अहम होता है इसलिए सुरक्षा से जुड़े लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में हमेशा गंभीर होना चाहिए। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए उन्हे उज्ज्वल भविष्या की शुभकामना दी ।एचआर और आईआर हेड बिमल कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेनिंग के बाद इन युवकों का भविष्य काफी उज्ज्वल है हमारे संस्था में ही नहीं देश के किसी भी दूसरे संस्था में भी ये लोग बेहतर काम कर सकते हैं। साथ ही मौके पर मौजूद सीनियर जीएम (लर्निंग एंड डेवलपमेंट )प्रशांत कुमार दास ने कहा कि त्रिवेणी सैनिक हमेशा ही परियोजना से प्रभावित लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। मुख्य सुरक्षा अधिकारी कमलेंद्र नीरज ने बताया कि इन युवाओं को स्पेशल ट्रेनिग के लिए तैयार करने में ट्रेनर उमेश कुमार, बादल गंझू, अमृत महतो और आशुतोष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मौके पर सीनियर मैनेजर नवीन कुमार भी मौजूद थे। युवा अधिकारी अमन कुमार और साहेब मालिक ने भी पूरी प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई है।बता दें कि इससे पहले भी टीएसएमपीएल कई बैच को त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी भेज कर ट्रेनिग दिला चुकी हैं जो आज एक बेहतर सुरक्षा कर्मी के तौर पर संस्था में अपना योगदान दें रहे हैं।