रांची : गिरिडीह के गांडेय विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने की मांग को लेकर जेएमएम के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा। जेएमएम ने दिये गए ज्ञापन के माध्यम से गांडेय में जल्द से जल्द उपचुनाव कराने की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयों भट्टाचार्य, महासचिव विनोद पांडे, विधायक नलिन सोरेन, भूषण तिर्की और दिनेश विलियम्स मरांडी शामिल थे।
JMM प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने अचानक 31 दिसंबर 2023 को इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से विधानसभा क्षेत्र रिक्त हो गया है। ज्ञापन में जेएमएम की ओर से तर्क देकर बताया गया कि अभी विधानसभा का कार्यकाल एक साल से ज्यादा का बचा है। जेएमएम ने ज्ञापन के माध्यम से चुनाव कराये जाने को लेकर लिखा कि झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद जी के विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने साथ ही संविधान के अनुच्छेद 190 (3) ख एवं विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 316 के तहत इस्तीफा स्वीकृत होने से रिक्त हुए गांडेय विधानसभा के लिए उपचुनाव कराया जाए। पंचम झारखंड विधानसभा का प्रथम सत्र दिनांक- 06/01/2020 से अधिवेशित हुआ था। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 172 के अनुसार विधानसभा का कार्यकाल दिनांक- 05/01/2025 तक है।