रांची: झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर और उनके सहयोगी वेदांत खिरवाल के आवास पर करीब 12 घंटे बाद ईडी की छापेमारी खत्म हो गई। वेदांत खिरवाल के आवास से ईडी चार बोरों में भरकर दस्तावेज अपने साथ ले गई है। हालांकि अभी मीडिया के सामने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इन बोरों में क्या लेकर ईडी जा रही है।
झारखंड में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबी और IAS मनीष रंजन सहित 25 ठिकानों पर ED की रेड
जल जीवन मिशन में 23 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में ईडी की टीम ने राज्य में सोमवार की सुबह 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की। मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, उनके सहयोगी वेदांत खिरवाल, मंत्री के पीएस हरेंद्र सिंह, आईएएस मनीष रंजन उनकी बहन सहित विभाग के इंजीनियर और ठेकेदार के ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की है।
वही, ED ने रांची में संतोष रंजन के घर भी छापेमारी की है। संतोष रंजन के घर पहुंची हैं।23 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में संतोष रंजन को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार ही किया था।बता दें कि संतोष का चुटिया इलाके में आलीशान मकान है. संतोष रंजन पेयजल विभाग में अनुबंधकर्मी के तौर पर कार्यरत था। ईडी की टीम संतोष से जेल के अंदर भी पूर्व में पुछताछ कर चुकी है। इसी मामले को आधार बना कर ईडी छापेमारी कर रही है।