रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एक बार फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। उन्होने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दोषसिद्धि आदेश को निलंबित करने का आग्रह करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
एक तरफ बीजेपी के टिकट से उनकी पत्नी सिंहभूम से लोकसभा का चुनाव लड़ रही है तो दूसरी ओर इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में खुद को एक बार फिर मैदान में उतारने की तैयारी मधु कोड़ा कर रहे है। मधु कोड़ा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि वो पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री रहे है। नवंबर 2014 में विधानसभा चुनाव होने वाले है और उन्हे चुनाव लड़ना है। अगर उनकी सजा पर स्टे नहीं लगाया गया तो वो चुनाव लड़ने से वंचित रह जाएंगे।
JMM ने किसे कहा ‘जुआरी’ और क्यों कहा ‘दोस्तों के घर डाका डालने जाता है’ , चुनावी समर में किस तरह जुबान होती जा रही है तीखी
बुधवार को कोर्ट में सुनवाई केे दौरान सीबीआई ने उनकी याचिका का विरोध किया और कहा कि हाईकोर्ट ने ऐसी याचिका पूर्व में भी खारिज की है। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अगली सुनवाई 13 अगस्त 2024 को निर्धारित की है।
2017 में हाईकोर्ट ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल की सजा और 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया था। इसके बाद मधु कोड़ा को 2018 में इस मामले में बेल दे दी गई और जुर्माने पर भी रोक लगा दी गई। इसके बाद 2020 में मधु कोड़ा ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी देकर सजा माफ करने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
मधु कोड़ा एक बार फिर चुनावी राजनीति में उतरना चाह रहे है। उनकी पत्नी गीता कोड़ा बीजेपी से उम्मीदवार है जिनके समर्थन में प्रचार करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा आये थे। मधु कोड़ा की चाहत है कि वो पत्नी के लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र की राजनीति करे और वो एनडीए के टिकट पर या उनके समर्थन से एक बार फिर विधानसभा चुनाव लड़े और राज्य की राजनीति में सक्रिय हो।