रांची: प्रवर्तन निदेशालय की टीम का लगातार तीसरे दिन रांची में कार्रवाई जारी है। बुधवार को ईडी की टीम झारखंड मंत्रालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग के ऑफिस पहुंची। जहां मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के ऑफिस की तलाशी ली गई। ईडी की टीम को जांच के दौरान संजीव के डावर से करीब 2 लाख रूपये कैश मिले जो माना जा रहा है कि किसी टेंडर के लिए टोकन मनी था।
मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव के दफ्तर में ED की छापेमारी में मिला कैश,ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज भी पहुंचे झारखंड मंत्रालय
ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज भी झारखंड भवन पहुंच कर जांच कर रहे है। ईडी के अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग के सभी टेंडरों के दस्तावेजों को खंगाल रहे है। संजीव लाल के माध्यम से होने वाले सभी कार्यो और निपटाए गए फाइलों की छानबीन की जा रही है। ईडी की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के सभी कर्मियों को ऑफिस से बाहर जाने से मना किया है, उन्हे कार्यालय में ही मौजूद रहने का निर्देश दे दिया गया है। कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
MR का काम करने वाला जहांगीर कैसे बना ‘करोड़पति नौकर’, जानें मंत्री के PS से दोस्ती की कहानी
ग्रामीण विकास विभाग ईडी के कब्जे में है और तलाशी का काम जारी है। मंत्री आलमगीर आलम के कोषांग को ईडी के अधिकारी खंगाल रहे है। सभी टेंडर, लेन देन और कागजातों को गहन छानबीन की जा रही है। ईडी को जानकारी मिली है कि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में भ्रष्टाचार और ठेकों से कमीशन के नाम पर उगाही का पैसा संजीव लाल जो मंत्री के ओएसडी है उनतक पहुंचता था। ईडी की टीम इसे मामले में और साक्ष्य जुटाने के लिए पहली बार झारखंड मंत्रालय के अंदर गई है।
ED का दावाः टेंडर मैनेज करता था मंत्री का PS संजीव, नेताओं और अफसरों को भी देता था कमीशन का हिस्सा