पटनाः सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के सजा को पलटते 3 अक्टूबर को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी हत्याकांड में पूर्व विधायक और 2024 लोकसभा चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार रहे विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुना शुक्ला को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने इस मामले के आठ आरोपियों में से छह आरोपी को बरी करते हुए मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया।
बृजबिहारी हत्याकांड मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद की सजा, सूरजभान सिंह और राजन तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने किया बरी
इस मामले में आरोपी पूर्व सांसद और एलजेपी नेता सूरजभान सिंह, पूर्व विधायक राजन तिवारी समेत छह को कोर्ट ने बरी कर दिया। जब मीडिया इस मामले में पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी और बीजेपी की पूर्व सांसद रमा देवी के पास गई तो उन्होने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद जताया। उन्होने कहा कि जिसको कोर्ट ने बरी कर दिया उसे ईश्वर सजा देंगे। इसी बीच मीडिया से बात करते हुए रमा देवी के पास कई फोन कॉल आये। इसी में एक शख्स से बात करते हुए रमा देवी कहती है कि हमारे अमित शाह जी के प्रेशर पर, हमारे गृहमंत्री के प्रेशर पर, चलिये हम धन्यवाद देते है। रमा देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धन्यवाद देती हूं मै सुप्रीम कोर्ट को, साथ साथ मै भारत सरकार को भी धन्यवाद देती हूं क्योकि हमारे गृहमंत्री अमित शाह जी ने इस फैसला के लिए तत्परता दिखाई और कोशिश की फैसला आना चाहिए।
मीडिया वाले बृज बिहारी सिंह के आवास पर पत्नी पूर्व बीजेपी सांसद रमा देवी की प्रतिक्रिया लेने गए बीच में एक बधाई कॉल आता है और फिर उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह “जी” के “प्रेशर” का जिक्र करते हुए धन्यवाद किया। मुन्ना शुक्ला जी को सजा कैसे हुई कुछ और जानना बाक़ी रह गया है क्या.? pic.twitter.com/5r7bgBOGJi
— Ashutosh Kumar (@AshutoshBiharKa) October 3, 2024
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला आरोपी हुसैन गिरफ्तार, तो इसलिए फेंकता था पत्थर…
रमा देवी का ये बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस मामले में मुन्ना शुक्ला को सजा और आरोपी रहे एनडीए के नेता सूरजभान सिंह और राजन तिवारी को बरी किये जाने पर सवाल उठाते हुए तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। ज्यादा यूजर्स एक ही जाति विशेष के है जो इस फैसले को राजनीतिक चश्में से देख रहे है।वही कुछ यूजर्स इस फैसेल का स्वागत करते हुए इसे सही और बिना किसे के प्रेशर के बता रहे है।
नव सामंतवाद स्थापित करने में दलित तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर चुकी भाजपा सरकार का ये चेहरा सामने आना ही चाहिए https://t.co/abqJ6Z6hmI
— Thakur Divya Prakash (@Divyaprakas8) October 3, 2024
राजद का मजबूती से साथ देने के कारण बदला लिया है भाजपा सरकार।
25 विधानसभा चुनाव में उत्तर बिहार का भूमिहार समाज भाजपा को जरूर सबक सिखाएगा 🙌 pic.twitter.com/Ag3i6dpTQt
— Youth RJD Muzaffarpur (@Rjd_Muzaffarpur) October 3, 2024
गृह मंत्री अमित शाह के प्रेशर में सुप्रीम कोर्ट के जज साहब ने फ़ैसला सुनाया। राजद नेता मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद की सज़ा मिल गई।
इसी अपराध के लिए जदयू नेता सूरजभान सिंह बरी कर दिए गए हैं। pic.twitter.com/DzX0bZDaHL
— Priyanshu Kushwaha (@PriyanshuVoice) October 3, 2024