डेस्कः पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले स्थित कोयला खदान में विस्फोट होने से सात मजदूरों की मौत हो गई है और कई मजदूर इस हादसे में घायल हो गए है। सोमवार के सुबह गंगारामचक कोयला खदान में जबदस्त विस्फोट हुआ जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर हताहत हुए।
रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, जारी किया गया संदेश
कोयला खदान में हुए विस्फोट में मरने वाले ज्यादातर मजदूर आदिवासी समाज के है। जानकारी के मुताबिक घटना जिलेटिन स्टिक में विस्फोट के कारण हुई हैं।बता दें कि गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (GMPL) कोलियरी बीरभूम के खैरासोल ब्लॉक में लोकपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बादुलिया गांव में स्थित है। दुर्गा पूजा के चलते यहां बड़े पैमाने पर कोयला खनन चल रहा था।
अभी खदान के अंदर और भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है ।स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और राहत बचाव कार्य जारी है.पर पहुंच गई हैं और राहत बचाव कार्य जारी है।अबतक 5 शव बरामद किये जा चुके है। कई शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े हुए है।