डेस्कः देश के बड़े और प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा के तबीयत खराब होने की सूचना बहुत तेजी से वायरल हो रही है। टाटा समूह के अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दावा किया जा रहा है कि उनके ब्लड प्रेशर अचानक से काफी गिर गया, जिसके बाद उन्हे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री ने चंपाई सोरेन को किया फोन, पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की ली जानकारी
इस खबर के वायरल होने के बाद रतन टाटा की ओर से संदेश जारी किया गया। जिसमें रतन टाटा ने आईसीयू में भर्ती होने के दावों का खंडन किया, उन्होने कहा कि ‘मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैल रहीं अफवाहों से अवगत हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं। मैं फिलहाल अपनी उम्र और सेहत संबंधी जरूरी चिकित्सा जांच करवा रहा हूं। चिंता का कोई बात नहीं है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। आपसे अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।’