रांची: झारखंड की राजनीति की केंद्र बिंदू बनी कल्पना सोरेन की घड़ी और चश्में को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिडी हुई है और तरह तरह के कमेंट्स आ रहे है। कल्पना सोरेन की घड़ी और चश्में की तस्वीर डालकर उसकी कीमत के साथ सवाल उठाया गया है कि कल्पना इतने महंगी घड़ी और चश्मा कैसे इस्तेमाल कर रही है।
जीतन राम मांझी की पार्टी झारखंड में 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, चिराग ने नहीं खोले अबतक पत्ते
कल्पना सोरेन की तस्वीर को पोस्ट करके महंगे घड़ी और चश्में में पर सवाल उठाने वालों को तरह तरह का रिएक्शन मिल रहा है, कुछ इसे गलत बता रहे है तो कोई कल्पना सोरेन का समर्थन करते नजर आ रहे है। कुछ कमेंट्स इसे पैसे ही बर्बादी और सोरेन परिवार की राजशाही बता रहे है तो कुछ ये भी कह रहे है कि इसमें गलत क्या है, क्या आदिवासी महंगे घड़ी और चश्में नहीं पहन सकते, आदिवासियों को महंगे सामान इस्तेमाल करने की मनाही है।