डेस्कः एमपी के कोलारस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन सुनवाई के दौरान एक मजदूर ने अजब गजब मांग रख दी। बताया जाता है कि जेल रोड निवासी नन्हे यादव ने सोमवार को शराब की कीमत कम करने को लेकर आवेदन दिया। आवेदन में लिखा है कि वह मजदूरी करते हैं। दिनभर की थकान के बाद रात में आराम और नींद के लिए शराब का सहारा लेना पड़ता है। मौजूदा वक्त में शराब इतनी महंगी है कि उनकी आधी मजदूरी इसी में चली जाती है, जिससे परिवार के भरण-पोषण में दिक्कतें आ रही हैं।
नन्हे यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शराब की कीमतें कम कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश देने की गुहार लगाई। हालांकि प्रशासन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब नन्हे यादव की मांग का आवेदन वायरल हो रहा है। नन्हे यादव ने बताया कि उसने केवल अपनी फिक्र ही नहीं, वरन कोलारस क्षेत्र के समूचे मजदूर समाज का फिक्र है।
मजदूर वर्ग के अधिकतर लोग दिनभर मेहनत करने के बाद शाम को थकान मिटाने के लिए शराब का सहारा लेते हैं। हालांकि महंगी शराब के कारण उनकी आर्थिक स्थिति दिनोंदिन कमजोर होती जा रही है। नन्हे यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से अपील करते हुए कहा कि यदि शराब की कीमतें कम होंगी तो मजदूरों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा। वे अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से कर सकेंगे।
केंद्रीय संचार मंत्री और शिवपुरी गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने चार दिवसीय दौरे के तहत कोलारस में जनता दरबार लगाया था। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब लोगों को परेशानी नहीं होगी, क्योंकि सरकार उनके पास आ रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जनता सरकार के पास नहीं, वरन सरकार जनता के पास जाएगी। जन सुनवाई के दौरान सिंधिया ने आवेदनों को लेकर सावधानी बरती और कहा कि जनता की समस्याओं के आवेदन सोने के समान हैं। सभी आवेदनों को डिजिटल किया जाएगा। जनसुनवाई में सिंधिया ने खुद अपने हाथों से 1846 आवेदन लिए, जिनमें से 522 आवेदनों का मौके पर समाधान किया गया। हालांकि इनमें से नन्हे यादव का आवेदन नंबर-1745 चर्चा का विषय बन गया।
आज माघ पूर्णिमा का स्नान, प्रयागराज शहर नो-ह्वीकल जोन घोषित, महाजाम पर योगी सख्त