रांची: झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के सक्रिय होने से पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। लगातार हो रही बारिश से राज्य की कई नदियां उफान पर है।
अमित शाह को चंपाई सोरेन ने लिखी चिट्ठी, कोल्हान के लिए खेल दिया “मास्ट्ररस्ट्रोक”
लगातार बारिश से रामगढ़ में प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थान मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास से होकर गुजरने वाली भैरवी नदी और दमोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मंदिर के मुंडनशाला तक पानी पहुंच गया है। कई अस्थायी दुकान भैरवी नदी में बह गई है। पानी बढ़ने की वजह से कई दुकानदार सुरिक्षत स्थान में शरण ले रहे है। भैरवी नदी का पानी मंदिर के निकास द्वार तक पहुंच चुका है। जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति ने लोगों से पूजा करने के बाद प्रवेश द्वार से ही बाहर निकलने की अपील की है।
धनबाद में बराकर नदी उफान पर
पानी का जलस्तर बढ़ने से लोग दहशत में @dc_dhanbad #jharkhandNews #rainalert pic.twitter.com/oE9Jqfcdi3— Live Dainik (@Live_Dainik) September 17, 2024
चंपाई, सीता और लोबिन ने पाकुड़ में मांझी परगना सम्मेलन को किया संबोधित, बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर सरकार पर बोला हमला
जमशेदपुर में लगातार बारिश की वजह से शहर के बीच से बहने वाली खरकई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशाान को पार कर चुका है, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरिक्षत स्थान चिन्ह्रित कर वहां जाने का निर्देश दिया है। जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय ने तटीय इलाकों का दौरा किया है जबकि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक और मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिला उपायुक्त को तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके रहने और खाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
Jairam Mahto के हाथ से चला गया JBKSS ? बागी संजय मेहता ने हथिया ली पार्टी ? नई दल का किया ऐलान
दुमका में लगातार बारिश से मयूराक्षी नदी पर अवस्थित मसानजोर डैम पर बने पुल के पास भूस्खलन हुआ है। अचानक पहाड़ से कई बड़े बड़े पत्थर नीचे गिरने लगे जिसके चपेट में आने से दो दुकान धराशायी हो गए। राहत की बात ये थी कि दोनों दुकानें बंद थी जिसकी वजह से जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।
20 सितंबर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, बांग्लादेशी से घुसपैठ और रोहिंग्या होंगे मुद्दा
लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पतरातू डैम के आठ फाटक खोल दिये गए है। वही गोंदा डैम भी लबालब हो गया है जिसके कारण डैम के तीन गेट को खोल दिया गया है।