रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार को चिट्ठी लिखी है। चंपाई ने अपनी चिट्ठी ने कोल्हान की राजनीति में बड़ा मास्टरस्ट्रोक चल दिया है। उन्होने अपने चिट्ठी में कोल्हान की एक मुख्य भाषा हो को संविधान की आठवीं अनुसूचि में शामिल करने की मांग कर दी है।
चंपाई, सीता और लोबिन ने पाकुड़ में मांझी परगना सम्मेलन को किया संबोधित, बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर सरकार पर बोला हमला
अमित शाह को लिखी चिट्ठी में चंपाई सोरेन ने लिखा है कि जोहार। उपर्युक्त विषय के आलोक में कहना है कि आदिवासी “हो” समाज की वर्षों से मांग रही है की “हो” भाषा (वारंग क्षिती लिपी) को भारतीय संविधान की आठवीं सूची में शामिल किया जाना चाहिए। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से 14 सितम्बर 2024 को जंतर-मंतर, पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन भी किया गया है। आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से विशेष अनुरोध भी किया गया है कि इनकी उक्त मांगें पूरी की जानी चाहिए।
अतः मैं पूरी कामना के साथ अनुरोध करता हूं की समाजहित में आप हमारे आदिवासी “हो” समाज की “हो” भाषा (वारंग क्षिती लिपी) को भारतीय संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने हेतु उचित एवं आवश्यक कार्रवाई करना चाहेंगे, इसके लिए हमारे आदिवासी हो समाज के लोग आपके सदैव आभारी बने रहेंगे।
धन्यवाद।