रांचीः Jairam Mahto का JBKSS पर संजय मेहता ने दावा कर दिया है । नाम वही बस उसका फुल फॉर्म अलग है । जी हां झारखंड की राजनीति में एक और बड़ा मोड़ आ गया है। जेएलकेएम (झारखंड लोक क्रांति मंच) के इस्तीफे के बाद, संजय मेहता ने ‘झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति’JBKSS के गठन की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि संजय मेहता ने इस नई पार्टी को उसी मुद्दे पर बनाया है जिस मुद्दे पर जयराम राजनीति करते हैं।
संजय महतो, जो लंबे समय से झारखंड की राजनीति में सक्रिय रहे हैं, ने जेएलकेएम से इस्तीफा देकर इस नई राजनीतिक संगठन की नींव रखी। उनका दावा है कि झारखंड की जनता को अब एक ऐसे मंच की जरूरत है जो उनके असल मुद्दों पर बात करे। जेबीकेएसएस के जरिए वे राज्य के युवाओं, किसानों, और गरीबों की आवाज़ उठाने का वादा कर रहे हैं।
महतो ने कहा कि झारखंड में बेरोजगारी, शिक्षा की कमी, और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है। उनका संगठन इन मुद्दों पर लड़ाई करेगा और सरकार से जवाबदेही की मांग करेगा। संगठन की पहली रैली जल्द ही आयोजित की जाएगी, जिसमें पूरे राज्य से समर्थक जुड़ेंगे।