रांची: झारखंड बीजेपी की बड़ी बैठक मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में विधानसभा चुनाव में गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग के साथ उम्मीदवारों के नाम को लेकर अंतिम फैसला किया जाना है।पहले बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी फिर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों ने नाम पर मुहर लगेगी।
झारखंड और महाराष्ट्र में बजेगी चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग करेगा आज प्रेस कांफ्रेंस
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, बीएल संतोष , हेमंता बिस्व सरमा, शिवराज सिंह चौहान, बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। शाम पांच बजे झारखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी और शाम 5 बजे पूजा गेस्ट हाउस में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम सहमति बनेगी।
मधु कोड़ा के ट्रायल पर रोक हटाने के लिए हाईकोर्ट जाने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश
झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा ने सोमवार को रांची में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि चुनाव की घोषणा मंगलवार को हो जाएगी उसके बाद अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी, यानि बुधवार या गुरूवार को बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। हालांकि हेमंता ने कहा था कि एक सीट को लेकर आजसू से सहमति नहीं बन पा रही है जिसको भी अगले दो दिनों में सुलझा लिया जाएगा।