रांची : लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत को झारखंड-बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के राज्य कमेटी का संयोजक बनाया गया है। इसकी जानकारी कांग्रेस संसदीय दल के सचिव डा. अमर सिंह ने पत्र के माध्यम से सांसद सुखदेव भगत को दिया है। इसी तरह रकीबुल हुसैन को चार राज्यों का, गुरजीत सिंह को तीन राज्यों का, एंटो एंटनी, जोधी मणी, परिणीति शिंदे, विजेंद्र ओला और इमरान मसूद को दो-दो राज्यों का और जीसी चंद्रशेखर, डा. मल्लू रवि और वरुण चौधरी को एक-एक राज्यों का संयोजक बनाया गया है। संसद सत्र में सुखदेव भगत के बेहतर कार्यों को देखते हुए लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत को पांच राज्यों का संयोजक पद की जिम्मेवारी दी गई है। सांसद सुखदेव भगत झारखंड-बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के कांग्रेस सांसदों के साथ समन्वय स्थापित कर इन राज्यों में संगठन मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। इसके साथ कांग्रेस संसदीय दल के कार्यों को बेहतर ढंग से चलाने एवं संसद में संसदीय कार्य प्रणाली के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे।