रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया है। साइंस में 79.26 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.2 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के अलावा aajtak.in पर भी अपने परिणाम देख सकेंगे।चाईबासा सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज की रश्मि कुमार बनी कॉमर्स की टॉपर। जबकि धनबाद के गोविंदपुर अंकिता दत्ता ने साइंस टॉपर में अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा 545 स्कूलों में से 305 स्कूलों में सभी के सभी विद्यार्थी सफल हुए हैं. जैक सचिव जयंत कुमार मिश्र ने आंकड़े जारी किए।
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 19 प्राचार्यो को शो कॉज, CBSE 10वीं का रिजल्ट खराब होने पर नोटिस
JAC 12वीं रिजल्ट 2025 में लड़कियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। साइंस स्ट्रीम में 80.53% लड़कियां पास हुई हैं. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 78.43% रहा।कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो यहां भी लड़कियां आगे रहीं। इस बार कॉमर्स में 95% लड़कियां पास हुईं। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 86% रहा. यह आंकड़े लड़कियों की मेहनत को दिखाते हैं।
साइंस में कितने छात्र पास
फर्स्ट डिवीजन- 38732
सेकेंड डिवीजन – 19383
थर्ड डिवीजन – 63
“झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की इंटरमीडिएट (12वीं)-कॉमर्स और साइंस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। सभी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूँ,…
इस साल साइंस में 98 हजार और कॉमर्स में 21 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। इंटरमीडिएट आटर्स के नतीजे अगले सप्ताह घोषित होनी की संभावना है। साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जैक ऑडिटोरियम में मंत्री रामदास सोरेन रिजल्ट जारी किया। सचिव उमा शंकर सिंह विशिष्ट अतिथि और अध्यक्षता जैक चेयरमैन डॉ नटवा हांसदा इस दौरान मौजूद रहे।
पिछले साल जैक बोर्ड 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 85.48 फीसदी रहा रहा था। जबकि 2023 में यह 88.67 प्रतिशत परिणाम था। इसमें 3.19 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले साल 12वीं साइंस में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की स्नेहा (491 अंक), कॉमर्स में इसी स्कूल की प्रतिभा साहा (474 अंक) और आर्ट्स में सरकारी प्लस टू हाई स्कूल कांके की जीनत परवीन (472 अंक) स्टेट टॉपर बनी थीं। इंटर साइंस 72.70 प्रतिशत, कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत, आर्ट्स में 93.16 प्रतिशत और वोकेशनल में 89.22 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे थे।
रिजल्ट जानने के लिए इन स्टेप को करें फॉलो
jacresults.com या jac.jharhand.gov.in पर जाएं।
विज्ञान, कला या वाणिज्य के लिए जैक 2025 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
कला, विज्ञान और वाणिज्य के लिए जैक कक्षा 12 परिणाम 2025 दिखाई देगा।
जैक मार्कशीट 2025 डाउनलोड करें