डेस्कः माओवादियों के विदेशी कनेक्शन सामने आ गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के मददगार बनकर सामने आया तुर्की के उग्रवादी संगठनों से माओवादियों का कनेक्शन अब सबके सामने आ गया है। तुर्की के वामपंथी उग्रवादियों ने वीडियो जारी कर हार्डकोर नक्सली बसव राजू के मारे जाने की निंदा की है। इस वीडियो से माओवादियों का विदेशी कनेक्शन उजागर हो गया है।
तुर्की के वामपंथी उग्रवादियों ने माओवादी प्रमुख बसव राजू के मारे जाने पर भारत सरकार की आलोचना करते हुए वीडियो जारी
इसमें PLGA के 27 माओवादियों को श्रद्धांजलि दी गई। pic.twitter.com/YACE1wisfm
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 31, 2025
छत्तीसगढ़ में 28 नक्सलियों को किया गया ढेर, 7 दिनों में 59 माओवादियों को मार गिराया गया; कुख्यात बसवराजू भी मारा गया
तुर्की के वामपंथी उग्रवादियों ने माओवादी प्रमुख बसव राजू के मारे जाने पर भारत सरकार की आलोचना करते हुए वीडियो जारी किया है। इसमें पीएलजीए के 27 माओवादियों को श्रद्धांजलि दी गई है। यहीं नहीं फिलीपींस की कम्यूनिस्ट पार्टी ने सीपीआई माओवादी के महासचिव बसव राजू और 27 माओवादी जिनको सुरक्षाबलों ने मार गिराया उनको लेकर एक संदेश जारी किया है। बंदूक थामे एक तुर्कीश वामपंथी उग्रवादी चेहरे को ढककर एक बयान पढ़ रहा है, जिसमें वह माओवादी प्रमुख बसव राजू को महान नायक के रुप में रेखांकित करते हुए पिपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के मारे गए 27 माओवादियों के प्रति संवेदना प्रकट कर रहा है।
फिलीपींस की कम्युनिस्ट पार्टी ने सीपीआई (माओवादी) के महासचिव बसवराज और 27 माओवादियों के लिए एक संदेश जारी किया। pic.twitter.com/mwq5omXlS9
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 31, 2025
कौन है माओवादियों का महासचिव बसवराज ? LTTE से ली थी ट्रेनिंग, डेढ़ करोड़ का था इनाम
इसी तरह फिलीपींस में भी वामपंथी समर्थकों ने बसव राजू को श्रद्धांजलि दी है। इन घटनाओं ने एक बार फिर से भारत के माओवादियों के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को उजागर किया है कि किस प्रकार से वे अंतरराष्ट्रीय समर्थन से भारत में हिंसक आंदोलन को बढ़ावा दे रहे हैं।