रांचीः झारखंड में शिक्षा के गुणवक्ता को लेकर पहचान बनाने वाले सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 19 प्राचार्यो को शो कॉज जारी किया गया है। 10वीं सीबीएसई की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं करने पर प्राचार्य /प्रभारी प्रधानध्यापकों को शो कॉज जारी किया गया है। इन स्कूलों का रिजल्ट बहुत ही खराब हुआ था।
JAC Board 12th Result 2025:इंटर साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
सीबीएसई के 10वीं में इस स्कूलों का रिजल्ट 19.64 प्रतिशत से 57 प्रतिशत यानी की 60 प्रतिशत से कम रहा है। इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन द्वारा शो कॉज में कहा गया है कि पूर्णतः असंतोषजनक परीक्षाफल के संबंध में आप अपना स्पष्टीेकरण एक सप्ताह के अंदर डीईओ के माध्यम से समर्पित करेंगे। क्यों नहीं आपके विरूद्ध झारखंड सरकारी सेवक, वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील नियमावली के तहत विभागीय एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाये।
कितना गरीब है झारखंड ! आकंड़े देख निकल जाएंगें आंसू…16वें वित्त आयोग की बैठक में केंद्र से मांगे गए 3 लाख करोड़
निदेशक ने कहा है कि पठन-पाठन के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्कूलों को भौतिक संरचना के साथ-साथ अन्य सारी सुविधाएं दी गयी हैं। इसके बावजूद परीक्षाफल संतोषजनक नहीं रहा। इससे स्पष्ट होता है कि विभाग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का आपके द्वारा अनुपालन नहीं करने के कारण आपके स्कूल का परीक्षाफल आशा के विपरीत रहा है, जो सरकार की अपेक्षा को पूर्ण नहीं करता है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु आपके द्वारा विशेष पहल नहीं की गयी एवं आपका यह कृत्य लापरवाही व शिथिलता का द्योतक है।