डेस्कः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर अभियान के बाद आक्रामक राजनयिक अभियान के तहत विश्व स्तर पर भारत के पक्ष को मजबूती से रखने और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए भारत सरकार अगले सप्ताह से विभिन्न देशों में कई बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। इसमें मुख्य विपक्षी पार्टी सहित कई दलों के सांसद प्रतिनिधि के रूप में शामिल रहेंगे।केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस प्रतिनिमंडल की जानकारी दी।
भारत की मिसाइल नूर खान एयरबेस पर गिरी… शहबाज ने आखिरकार कबूला सच, रात ढाई बजे कांपते हुए जनरल मुनीर ने था बताया
केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत सात सांसद प्रतिनिधमंडल का नेतृत्व करेंगे। प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के निरंतर लड़ाई के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शशि थरूर के अलावा बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, जेडीयू सांसद संजय झा, बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा, डीएमके सांसद कनिमोझी करूणानिधि, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे करेंगे।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, “महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे, जो आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के हमारे साझा संदेश को लेकर जाएंगे। राजनीति और मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का यह एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है।”

पाकिस्तान से वापस आकर भी घर नहीं पहुंच पाया बीएसएफ जवान, बताई जुल्म की कहानी
पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर कड़ा संदेश दिया है। इस निर्णायक कार्रवाई को न सिर्फ जनता का बल्कि विपक्षी दलों का भी पूरा समर्थन मिला। देश में राजनीतिक दलों की विचारधारा भले ही अलग-अलग हो, लेकिन जब बात देश की सुरक्षा और आतंक के खिलाफ एकजुटता की आई तो समूचा राजनीतिक नेतृत्व एक सुर में खड़ा नजर आया। अब भारत अपनी राजनीतिक एकजुटता दुनिया को दिखाने वाला है।







