रांचीः दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में पदस्थापित आरपीएफ के दस जवानों पर कार्रवाई की गई है। ट्रेनिंग का ऑडर नहीं मानने पर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी ने सभी दस जवानों को निलंबित कर दिया है।
बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम पर 2 पैन ID , दोनों में पिता का नाम अलग, वोटर आइकार्ड तीन
जिन आरपीएफ जवानों पर कार्रवाई की गई है उनमें टाटा के सीपी प्रजापति, सीनी के रब्बानी खान, एमके चौहान व अमित कुमार, बंडामुंडा के सीबी सिंह व सोनू कुमार, राउरकेला के अमरजीत कुमार व जितेंद्र कुमार और झारसुगुड़ा के गोपाल सिंह व डीके पंडित शामिल हैं।
रांची नगर निगम के 15 पूर्व पार्षद झारखंड के मूल निवासी हैं या नहीं, अब होगी इसकी जांच, निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण तय करने की कवायद
इन जवानों पर अपने वरीय अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने का आरोप है। इसके अलावा हजारीबाग व मानेसर स्थित एनएसजी बीएसएफ केंद्रों में आयोजित कमांडो कोर्स के लिए रिपोर्ट ना करने और ट्रेनिंग पर नहीं जाने का भी आरोप है। इस लापरवाही के चलते इन पर आरपीएफ नियमावली 1987 के नियम 134(4) के तहत कार्रवाई की गयी है, जिसमें अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित होने या विचाराधीन होने की स्थिति में निलंबन का प्रावधान है।