जमशेदपुरः परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित एक पूजा के सामान गोदाम में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई। आगलगी की इस घटना में करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस आग के कारणों का पता लगा रही है।
बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम पर 2 पैन ID , दोनों में पिता का नाम अलग, वोटर आइकार्ड तीन
परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा इलाके में गोदाम गली में स्थित पूजा सामग्री के एक गोदाम में शुक्रवार की रात अचानक लग गई।आग की लपटें देख आसपास के लोग इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही परसुडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और अग्निश्मन विभाग को इसकी जानकारी दी। थोड़ी ही देर में टाटा मोटर्स की दमकल टीम वहां पहुंची और आग बुझाने में लग गई।
गिरिडीह में दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, खत्म हो गया पूरा परिवार
आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।गोदाम में रखी पूजा सामग्री, सजावटी वस्तुएं और त्योहारों से संबंधित सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। हालांकि काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब पूरा गोदाम खाक हो गया। साकची मानसरोवर रोड स्थित एक दुकानदार विनोद गुप्ता भंडारण के लिए पूजा सामग्री को इस गोदाम मे रखते थे।उनके अनुसार इस आग में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है।