रांचीः गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद अब गैंग की कमान मयंक सिंह और राहुल सिंह के हाथों में है। मयंक सिंह अजरबैजान की जेल में बंद है जिसे इंटरपोल की मदद से जल्द ही झारखंड लाया जाएगा और एटीएस की टीम उससे पूछताछ करेगी। वहीं दूसरी ओर गैंग का नया सरगना राहुल सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
अलकतरा घोटाला में बिहार के पूर्व मंत्री समेत पांच को तीन-तीन साल की सजा, 28 साल बाद आया फैसला
11 मार्च को एनकाउंटर में अमन साहू के मारे जाने के बाद 13 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया था जिसमें दावा किया गया था कि अमन साहू गैंग की कमान अब मयंक सिंह और राहुल सिंह संभालेंगे। इसके बाद राहुल सिंह का पहला पोस्ट सामने आया है, सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट में राहुल सिंह ने लिखा है कि अब जल्द आएंगे और अपने अंदाज में,,,। इस पोस्ट में राहुल सिंह ने अमन साहू के अंदाज में ही तस्वीर खिंचाई है जिसमें वो एके-47 हाथ में रखा है।
ZEE NEWS के मालिक सुभाष चंद्रा ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में चैनल की रिपोर्टिंग और रिया चक्रवर्ती को टारगेट करने के लिए माफी मांगी
राहुल सिंह ने ये पोस्ट करके ठेकेदार, कारोबारी, ट्रांसपोर्टर को संदेश पहुंचाने की कोशिश की है। इस पोस्ट के माध्यम से राहुल सिंह दिखाना चाहता है कि अमन साहू का गैंग अभी भी सक्रिय है और जल्द ही वो एक्टिव होगा। अमन साहू के एनकाउंट के बाद पुलिस पूरे तरीके से गैंग का सफाया करने में जुटी है तो राहुल सिंह उस दहशत की याद दिलाना चाहता है। पुलिस ने गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है और कई सदस्यों पर दबिश बना रही है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ फिर बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में ढेर हुए 16 नक्सली
अमन साहू गैंग के सफाये में लगी झारखंड पुलिस राहुल सिंह के इस पोस्ट को जरूर गंभीरता से लेगी। गैंग की जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेने वाले अमन साहू के जेल में रहने के दौरान उसके गैंग का संचालन किया करते थे। हथियार की सप्लाई, पैसे की उगाही, गैंग में नये गुर्गो को जोड़ने का काम मयंक सिंह और राहुल सिंह ही किया करता था। मयंक तो लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू के बीच एक कड़ी का काम करता था। मयंक सिंह के अजरबैजान में गिरफ्तार होने के बाद राहुल सिंह ही उसके गैंग के सारे कामों को देखा करता था। राहुल सिंह ने अमन साहू के अंदाज में पोस्ट करके ये दिखाने की कोशिश कर रही है कि अब गैंग उसके हाथों में है और उसका भी ऐसा ही खौफ होना चाहिए। अब पुलिस राहुल सिंह को कैसे अपने शिकंजे में लेगी ये देखना होगा।