डेस्कः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया गया है। सुकमा-दंतेवाड़ा बॉडर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अबतक 16 नक्सली ढेर हो चुके है।
Myanmar Earthquake Update :म्यांमार में भूकंप से अबतक 694 लोगों की मौत, 1670 घायल, अफगानिस्तान में भी लगे तेज झटके
शनिवार को सुरक्षाबलो और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गये है और दो जवानों को चोटें आई है। नक्सलियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया है इसको देखते हुए ही अभियान को तेज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, केरलापाल थाना क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ चल रही है। जिला रिजर्व गार्ड(DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)के जवान इस ऑपरेशन में शामिल है। शुक्रवार रात को सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और भारी मात्रा में स्वचालित हथियारों का जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं…”