डेस्कः दक्षिण कोरिया में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार को एक हवाई अड्डे पर एक विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। इसके कारण विमान रनवे से बाहर निकल गया और एक बाड़ से टकराया। इसके बाद विमान में आग लग गई।
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई है। एयरपोर्ट पर तैनात फायर ब्रिगेड की टीम आग की खबर मिलते ही हरकत में आई और आग पर काबू पा लिया गया। आपको बता दें कि इस विमान में लगभग 180 लोग सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर रविवार को विमान हादसा हुआ। जेजू एयर के एक विमान में आग लग गई। यह फ्लाइट थाईलैंड से लौट रही थी। स्थानीय मीडिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में विमान को जलते हुए देखा जा सकता है। मृतकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
दुमका में ज्वेलरी शॉप मालिक को अपराधियों ने मारी गोली, जेवरात और कैश लेकर हुआ फरार
कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने बचाव के सभी प्रयास करने के आदेश दिए हैं। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि उन्हें शुक्रवार को देश का अंतरिम नेता बनाया गया था, क्योंकि पिछले कार्यवाहक राष्ट्रपति पर चल रहे राजनीतिक संकट के बीच महाभियोग लगाया गया था।
बुधवार को कजाकिस्तान में अकताऊ शहर के निकट अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 38 लोगों की मौत हो गई। अजरबैजान एयरलाइन्स ने पहले कहा था कि उसके ‘द एंब्रेयर’ 190 विमान को आपात स्थिति में शहर से तीन किलोमीटर दूर उतरना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि विमान ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के शहर ग्रोंजी के लिए उड़ान भरी थी।
अजरबैजान एयरलाइन्स के अनुसार, विमान में सवार 42 यात्री अजरबैजान के नागरिक थे। इसके अलावा इसमें 16 रूसी नागरिक, कजाकिस्तान के छह और किर्गिस्तान के तीन नागरिक भी थे।
ऑनलाइन सामने आई मोबाइल फोन से बनाई गई वीडियो में विमान को तेजी से जमीन पर गिरते और उसमें आग लगते देखा जा सकता है। एक अन्य फुटेज में विमान का पिछला हिस्सा पंखों से अलग होते हुए और बाकी हिस्सा घास में उल्टा पड़ा हुआ दिखा।