रांचीः 11 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ से झारखंड लाने के दौरान गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने एनकांउटर में मार गिराया था। इसके बाद से अमन साहू का गैंग एक तरह से शांत हो गया था। हालांकि राहुल सिंह 13 मार्च को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि हम जल्द ही आएंगे। लेकिन इसके बाद से गैंग की कोई सक्रिय गतिविधि नहीं हो रही थी। गैंग के दो बड़े नाम राहुल सिंह और मयंक सिंह के हाथ में अभी गैंग है। मयंक सिंह अजरबैजान की जेल में बंद है उसको भारत लाने की तैयारी हो रही है तो दूसरी ओर राहुल सिंह फरार है।
अमन साहू के स्टाइल में गैंग के नये सरगना राहुल सिंह ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लिखा-हम जल्द आएंगे
अमन साहू के एनकाउंट के तीन महीने बाद गैंग की ओर से एक बड़ी धमकी कोयला के बड़े कारोबारी बिपिन मिश्रा को दी गई है। सोशल मीडिया पर अमन साहू और राहुल सिंह को टैग करते हुए बिपिन मिश्रा को धमकी दी गई है जिसमें कहा गया है कि जितनी सुरक्षा बढ़ानी है बढ़ा लो, जेड प्लस सुरक्षा ले लो, इसके बाद भी हम तुम्हे और तुम्हारे लोगों को मारेंगे।
सोशल मीडिया पोस्ट कर अमन साहू गिरोह ने बिपिन मिश्रा को धमकी देते हुए कहा कि अमन साहू के मौत के बाद बिपिन मिश्रा मार्केट में अनर्गल ब्यान बाजी कर रहा है। उसे लगता है अमन साहू तो मर गया अब गैंग क्या कर लेगा। गैंग ने खुली चुनौती और धमकी देते हुए बिपिन मिश्रा को कहा कि जितनी सुरक्षा बढ़ानी है, बढ़ा लो, इस बार हम तुम्हें और तुम्हारे लोगों को मरेंगे।
मनीष कश्यप और प्रशांत किशोर आएंगे एक साथ, जनसुराज में शामिल होंगे यूट्यूबर और पूर्व BJP नेता
इस पोस्ट के माध्यम से अमन साहू गैंग ने बीते दिनों टोरी रेलवे साइडिंग और भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर हुए गोलीबारी का जिक्र करते हुए कहा कि अगला नंबर बिपिन साहू और उसके साथियों का है। इसके अलावा गैंग ने बिपिन मिश्रा के लिए काम करने वाले कांट्रेक्टर और ट्रांसपोर्टर को भी धमकी दी है।
अमन साहू गैंग ने 7 मार्च को बिपिन मिश्रा पर किये गोलीबारी का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त बच गये थे, लेकिन अमन साहू ने गैंग के वर्तमान बॉस राहुल सिंह को बिपिन मिश्रा को मारने का जिम्मा दिया है। गैंग ने आगे लिखा कि राहुल सिंह ने बिपिन मिश्रा को मारने का ठाना है, जब तक बिपिन मिश्रा को अमन साहू के पास न पहुंचा दें, तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे।
JDU महानगर अध्यक्ष से मांगी गई रंगदारी, हर महीने एक लाख रुपये देने की डिमांड
कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग करने के केस में रांची पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने शूटर अविनाश कुमार ठाकुर समेत 6 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में विशाल मुंडा, करण कुमार उरांव, अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ सिल्लू, शोभित सिंह उर्फ मकसूदन, प्रेम पांडेय उर्फ प्रेम प्रकाश पांडेय का नाम शामिल है।सभी आरोपियों पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला करने, आपराधिक साजिश रचने एवं आर्म्स एक्ट के अलावा 8 अलग-अलग धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है। बिपिन मिश्रा पर हमले की घटना को 7 मार्च 2025 को अंजाम दिया गया था।घटना के दिन वह सुबह अपने आवास ग्रीन पार्क से अपने ऑफिस जाने के लिए निकले थे। ऑफिस जाने के क्रम मे तीन बाइक सवार शूटरों ने फायरिंग की थी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे।