धनबादः जिले के टुंडी में 5 महिलाओं पर डायन होने का आरोप लगाकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। यही नहीं महिलाओं को गांव छोड़ने पर भी मजबूर कर दिया गया। इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
IIT बाबा से न्यूज चैनल के ऑफिस में मारपीट! केस दर्ज कराने बैठ गए थाने के बाहर
टुंडी की सभी प्रताड़ित महिलाओं ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित गांधी सदन में आकर अपनी पीड़ा मीडिया के सामने जाहिर की। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके घरों में घुसकर उन्हे डायर करार दिया गया। इसके साथ ही उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करके उन्हे गांव से बाहर निकाल दिया। डर की वजह से महिलाएं अपने पूरे परिवार के साथ गांव से बाहर हो गई। महिलाएं अब गांव लौटने से डर रही है क्योकि उन्हे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
अलकायदा का संदिग्ध कटनी, सामी और कलीमुद्दीन साक्ष्य के अभाव में बरी, कटनी नहीं हो पाएगा रिहा
इस मामले को लेकर टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने कहा कि महिलाओं की शिकायत के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है। अगर पीड़ितों को कोई और समस्या होती है, तो वे थाने से संपर्क कर सकते हैं. पुलिस उनके साथ है।