रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (होटवार जेल) के जेलर मुस्तकीम अंसारी को जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने निलंबित कर दिया है। उनकी जगह सहायक जेलर देवनाथ राम को जेलर का प्रभार दिया गया है।
मुस्तकीम अंसारी के निलंबन की वजह बताई जा रही है कि वो बिना अनुमति के अवकाश पर चले गये थे। हालांकि चर्चा यह भी है कि उनके जेलर रहने के दौरान केंद्रीय एजेंसी को जेल के अंदर का कुछ इलेक्ट्रॉनिक डेटा उपलब्ध कराया गया था, जो उनके निलंबन की वजह हो सकती है।
होटवार जेल में अभी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, नेताओं और नौकरशाह के करीबी प्रेम प्रकाश, पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल जो अभी इलाज के लिए रिम्स में भर्ती है। पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल, पंकज मिश्रा समेत कई बड़े कारोबारी और शख्सियत जेल में बंद है जिनपर ईडी की नजर है।
पिछले दो साल में होटवार के जेलर मोहम्मद नसीम अंसारी व प्रमोद कुमार और जेल अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट को हटाया जा चुकी है। तत्कालीन जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को होटवार जेल से हटाकर कारा उप महानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है।