डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट घोषित कर दी है। यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों के लिए 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2024 के बीच होगी लिखित परीक्षा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त एवं 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा पूर्व में निरस्त कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह परीक्षा 6 महीने के अंदर कराने का वादा किया गया था। यह परीक्षा 19 जून 2024 को सरकार द्वारा जारी सभी मानकों के अनुसार आयोजित की जा रही है।प्रतिदिन 02 पालियों में यह परीक्षा सम्पन्न होगी और प्रति पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा मिलेगी।
अभी परीक्षा में शामिल होने वाले रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है। भर्ती बोर्ड निर्धारित समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्रवेश पत्र जारी करेगा,जिसे कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।