रामगढ़ः बुधवार को रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक साथ कई गाड़ियों की टक्कर ने घाटी में ट्रैफिक पर ब्रेक लगा दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गये है।
हजारीबाग में शिवरात्रि पर दो गुटों में हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, बाइक में लगाई गई आग, कई घायल
बताया जा रहा है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में दो टेलर, एक कार और एक बाइक के बीच टक्कर हो गई। दो टेलर के आपस में जबदस्त तरीके से टकराने की वजह के कारण एक टेलर चालक की मौत हो गई। वही गाड़ियों के टकराने की वजह से पांच अन्य लोग घायल हो गये है। हादसे के बाद चुटूपाली में जाम लग गया है और गाड़ियों की कतार लग गई है। रामगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और यातायात सेवा को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश कर रही है।