सिमडेगा : होली का जश्न मना रहे लोगों के बीच जंगली सुअर के हमले ने आतंक मचा दिया। सिमडेगा के पिथरा में होली मना रहे लोगों के बीच जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हो गए है।
सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र इलाके में जंगली सुअर का आतंक देखने को मिला है। जहां होली का जश्न मना रहे लोगों के बीच जंगली सुअर ने पहुंचकर हमला कर दिया। जंगली सुअर के हमले से निकोलस टोपनों नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। वही अमित किडो, फूल जेम्स, मनोज टोप्पो, सजंय कुजूर, ललित कुजूर, माइकल समेत 9 लोग घायल हो गए है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में होली की खुशी मातम में बदल गया। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मुआवजा भी दे दिया है। वही वन विभाग की टीम सुअर को भगाने और पकड़ने के लिए रवाना हो गई है, आसपास के गांव में वन विभाग की टीम कैंप कर रही है।